
राधा वैली से पंजाब पुलिस ने दबोचा बैंक का बाबू अमित ढींगरा
राधा वैली से पंजाब पुलिस ने दबोचा बैंक का बाबू अमित ढींगरा
-बैंक ग्राहकों के साथ खातों में हेराफेरी का है आरोप, जांच के बाद हुई गिरफ्तारी
मथुरा । बैंक ग्राहकों के खातों से अनधिकृत रूप से बड़ी धनराशि निकालने और किसानो के खातों के साथ हेराफेरी करने के आरोप में पुलिस ने थाना हाइवे क्षेत्र स्थित राधावैली में रह रहे एक बैंक कर्मी को थाना हाइवे पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया, यह गिरफ्तारी बेहद नाटकीय रही, संभवतः बैंक कर्मचारी को इस बात की आशंका थी कि पुलिस कभी भी आकर उसे गिरफ्तार कर सकती है।
बुधवार की सुबह जैसे ही बैंक कर्मी ने पुलिस को अपने फ्लैट के नीचे देखा वह बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर खिडकी से लटक गया और पुलिस को वापस जाने की कहने लगा। वह लगातार धमकी देता रहा कि अगर पुलिस ने ऊपर चढ़ने और उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह नीचे कूद कर अपनी जान दे देगा। कुछ देर पुलिस ने उसे बातों में उलझाया। इस बीच फायर बिग्रेड को सूचना दे दी, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कर्मचारी को इसके बाद पकड़ लिया गया।
पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई है, गिरफ्तार बैंक कर्मचारी अमित की पुलिस ने पहचान उजागर की है और बताया है कि गिरफ्तार कर्मचारी अमित ढींगरा निवासी मकान नंबर 15 गली नंबर एक तारा पैलेस के पास जीत एवेन्यू, फरीदकोट है, इसके खिलाफ बैंक के ग्राहकों ने आरोप लगाये हैं, आंतरिक जांच के बाद कार्यवाही की गई है, मामले की आंतरिक जांच के दौरान सामने आया कि ग्राहकों के खातों से अनधिकृत रूप से बड़ी धनराशि निकाली गई है।