राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस : कर्मियों की शहादत को किया याद
राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस : कर्मियों की शहादत को किया गया याद
-14 अप्रैल 1944 को समुद्र में हुई अग्नि की घटना में 66 फायरकर्मियों ने दी थी प्राणों की आहुति
मथुरा । 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन स्मृति दिवस मनाया जाता है, यह दिन उन 66 फायरकर्मियों को समर्पित है जिन्होंने कर्तव्य पालन में तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़े आशियाने को बचाने मैं अपने प्राणों की आहुति दी थी, अग्निशमन विभाग मथुरा में राष्ट्रीय अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मथुरा नरेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय व जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को पिंन फ्लैग लगाया ।
जनपद में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी जनजागरूकता रैली का आरंभ हरी झंडी दिखा कर किया गया, फायरकर्मियों की शहादत के परिपेक्ष में इस दिवस से एक सप्ताह तक अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित आयोजन चलाए जाते हैं, इस दौरान फायर सर्विस द्वारा विभिन्न कारखानों संस्थानों एवं ऐसे संस्थान जहां पर आम जनमानस का एकत्रीकरण होता है, वहां अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है, सप्ताह के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतनी के संबंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, रैली के सकुशल समापन के उपरांत आम जनता द्वारा अग्निशमन विभाग की सराहना करते हुए करतल ध्वनि के साथ रैली में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य का उत्साहवर्धन किया गया ।