
सीएम युवा कॉन्क्लेव एण्ड एक्सपो में युवा उद्धमियों ने किया प्रतिभाग
सीएम युवा कॉन्क्लेव एण्ड एक्सपो में युवा उद्धमियों ने किया प्रतिभाग
-इनोवेटिव बिज़नेस मॉडल देख युवाओं ने कहा हम बनेंगे, बनाएंगे युवाओं को उद्यमी
मथुरा । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री युवा कॉन्क्लेव एव एक्सपो 2025 में मथुरा के युवा उद्यमी शामिल हुए, सीएम युवा योजना में बिजनेस ऑन व्हील फ्रेंचाइजी सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए इन्नोवेटिव बिजनेस मॉडल को देखकर युवाओं ने कहा हम बनेंगे और बनाएंगे देश के युवाओं को उद्यमी ।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मिशन कार्यालय लखनऊ के निर्देशन पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव एव एक्सपो का आयोजन 31 जुलाई और एक अगस्त को आयोजन प्रस्तावित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल व जिले से 50 युवाओं को एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में सरकार के द्वारा यह आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा के उपयुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार के निर्देशन पर मथुरा से 50 युवाओं ने अपनी सहभागिता सीएम युवा कॉन्क्लेव एण्ड एक्सपो में दी, जिला उद्योग केंद्र मथुरा से सीएम युवा फेलो बृजेन्द्र कुमार, अमिश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, तजवेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह शामिल हुए।