
एक माह में हुआ दो सैंकड़ा से अधिक वादों का निस्तारण
एक माह में हुआ दो सैंकड़ा से अधिक वादों का निस्तारण
मथुरा। सम्पूर्ण राष्ट्र में एक जुलाई से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, सचिव जिला विधिक सुरेन्द्र प्रसाद के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है।
इस अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले. संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से सम्बंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा रहा है।