
परिवहन निगम ने सौंपी 6 इलेक्ट्रिक बसें, मुख्य मार्गों पर ही चलेंगी यह बसें
परिवहन निगम ने मथुरा को सौंपी 6 इलेक्ट्रिक बसें, मुख्य मार्गों पर ही चलेंगी यह बसें
-जयसिंहपुरा बस स्टेशन पर हुआ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में कार्यक्रम
मथुरा । जयसिंहपुरा बस स्टेशन से 6 इलेक्ट्रिक बसों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को सौंपा गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया, शुभारंभ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह एवं एमएलसी योगेश नौहवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया।
इन बसों का संचालन मथुरा बरसाना, आगरा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद एवं मथुरा नोएडा मार्ग पर अभी किया जा रहा है, इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया मथुरा से आगरा 100 रूपये, मथुरा से बरसाना 92 रुपये, मथुरा से फिरोजाबाद 198 रुपये, मथुरा से नौएडा 321 रुपये रखा गया है, परिवहन निगम प्रदेश की जनता को सुदृढ़ सेवाएं तथा सुगम यात्रा कराने हेतु कटिबद्ध है, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा अपने संबोधन में परिवहन निगम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई और आशीर्वाद देकर मथुरा की जनता को इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ कर तोहफा दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यालय लखनऊ से आए प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार एवं प्रधान प्रबंधक एमआईएस अमरनाथ सहाय, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल, सेवा प्रबंधक आगरा तुलाराम वर्मा, सक्षेप्र मथुरा मदन मोहन शर्मा, सक्षेप्र ताज राजेश यादव, सक्षेप्र फोर्ट शशि रानी, सक्षेप्र फाउंड्री नगर दिनेश यादव, सक्षेप्र बाह सहेनदर सिंह, सक्षेप्र वित्त रविकांत मल्ल, सहायक अभियंता नवनीत गोयल, वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल और क्षेत्र के अन्य उपाधि कारी एवं कर्मचारी तथा इलैक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी स्विच मोबिलिटी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कल्लोल बोस एवं कंपनी के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे, मंच का संचालन नीरज त्रिपाठी कार्यालय सहायक नोएडा द्वारा किया गया ।