
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : ऑपरेशन संदूर व सनानत की दिखाई देगी झलक
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : ऑपरेशन संदूर व सनानत की दिखाई देगी झलक
-पुष्प बंगले में विराजित होंगे देवकी नंदन, गर्भगृह 251 किलो चांदी तो 51 किलो चांदी से सजेगा अष्टभुजा मंदिर
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर देवकी नंदन श्रीकृष्ण का 5252 वां जन्मोत्सव ऑपरेशन संदूर व सनातन के लिए समर्पित होगा, मंदिर के भागवत भवन मंदिर स्थित अभिषेक स्थल को ऑपरेशन संदूर के रंग में सजाया जाएगा, आयोजन की सभी तैयारियां पूरी करली गई हैं, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के मुताबिक करोड़ों सनातन सर्मावलम्बियों के आस्था के केन्द्र भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर आयोजित जन्मोत्सव के अवसर पर पूर्णावतार भगवान श्रीकृष्ण सिंदूर पुष्प बंगला में विराजमन होंगे ।
उन्होंने कहा कि युद्ध कौशल, कूटनीति एवं पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर ने प्रत्येक भारतीय के अंदर गौरव एवं देश भक्ति की भावना संचार की है, कहा कि सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य ज्ञान के प्रत्यक्ष दर्शन ऑपरेशन सिंदूर में हुए, आध्यात्मिक भाव से परिपूर्ण एवं देश हित में समर्पित नेतृत्व, पराक्रमी सैन्य बल, कुशल विदेश नीति के त्रियोग से यह पवित्र संगम ही ऑपरेशन सिंदूर है, जन्माष्टमी के दिन आराध्य प्रभु को मेघधनु पोशाक धारण कराई जाएगी, इस बार गर्भगृह का कायाकल्प करके रजत मंडित गर्भगृह 251 किलो चांदी से विशेष रूप से निखारा गया है, वहीं समीप में विराजमान राज राजेश्वरी अष्टभुजी मां योगमाया जी मंदिर को भी 51 किलो चांदी से भव्य रूप प्रदान किया गया है ।
श्री शर्मा ने बताया कि इस बार परस्पर सौहार्द, एकता, एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम के साथ ही अनंत एवं सशक्त राष्ट्र की प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कामना का संकल्प भारतवासियों को दिलाया जाएगा ताकि हम सभी भारतवासी निजी स्वार्थ, जाति-वर्ग में न बंटकर एकजुट होकर सनातन के मूल्य एवं राष्ट्र रक्षा संभव हो सके, जन्मस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन 16 अगस्त की प्रात साढे़ पांच बजे मंगलाआरती के दर्शन होंगे। तदोपरांत प्रातरू आठ बजे भगवान का पंचामृत अभिषेक होगा, प्रात: नौ बजे पुष्पांजलि, रात्रि 11 बजे श्री गणेश, नवग्रह आदि पूजन से जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ होंगे, इसी दौरान भगवान के प्राकट्य पर अभिषेक कराया जाएगा, मध्यरात्रि में महाआरती होगी।