
ठाकुरजी की पोशाक बनाने को बना रहे मुद्दा
ठाकुरजी की पोशाक बनाने को बना रहे मुद्दा
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मुकदमा के एक पक्षकार दिनेश फलाहारी ने मंगलवार को एक ऐसी मांग की है जिससे मुस्लिम कारीगरों के सामने रोजगार चलाना मुश्किल हो सकता है, दरअसल मथुरा के मंदिरों में ठाकुर जी को पहनाई जाने वाली पोशाक को हिन्दू कारीगर से बनवाने की मांग की गई है, बताया जा रहा है कि दिनेश फलाहरी ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ठाकुर जी को जो पोशाक हिन्दू कारीगरों के द्वारा बनाकर ही धारण कराई जा। दूसरी ओर एक मुस्लिम कारीगर ने बताया कि जब तक काम चल रहा है तब तक कर रहे हैं आगे फिर जो भी होगा, तो दूसरा काम देखेंगे, दिल तो दुखता ही है, अगर उनकी बातों पर लोगों ने पोशाक लेना बंद कर दिया, तो हम तो भूखों मर जाएंगे। इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। 10 से 12 घंटे काम करते हैं तब जाकर 400 से 500 रुपये की मजदूरी बन पाती है। यह काम करते हुए 40 साल हो गए ।