
पूर्व जिला न्यायाधीश आशीष गर्ग को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
पूर्व जिला न्यायाधीश आशीष गर्ग को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
मथुरा। पूर्व जनपद न्यायाधीश मथुरा तथा वर्तमान जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद आशीष गर्ग के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया, शोक सभा की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश मथुरा विकास कुमार द्वारा की गई। शोक सभा में न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा दिवंगत जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
वक्ताओं ने कहा कि पूर्व जिला न्यायाधीश आशीष गर्ग का यूं अचानक चले जाना हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। उनका सरल, स्नेहमय एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव हमें मार्गदर्शन देता रहा। उनके योगदान, सेवा, मिलनसार, अत्यंत ही मृदुल स्वभाव और स्नेह को हम कभी भुला नहीं पाएंगे। यह न केवल न्यायिक जगत के लिए, अपितु समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। उनकी न्यायप्रियता, सरलता एवं कर्तव्यनिष्ठा सदैव हमें स्मरणीय रहेगी। आयोजित शोक सभा में जनपद मथुरा के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।