
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया गैराज का लोकार्पण
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया गैराज का लोकार्पण
-मण्डलायुक्त ने की सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश
मथुरा । मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट बाउंड्री वॉल, नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट एवं गैराज का लोकार्पण किया, लोकार्पण के पश्चात् मथुरा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी, विगत माह की अपेक्षा इस माह में सिर्फ मैनपुरी की रैंकिंग में सुधार आया जबकि अन्य जिलों की रैकिंग में गिरावट देखने को मिली, पीएम सूर्य घर योजना में चारों जिलों की स्थिति खराब रही जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए ।
मण्डलायुक्त ने सीएम आवास योजना में भी सभी जिले सी ग्रेड में रहने को लेकर स्थिति में सुधार लाने को निर्देश दिए, ग्राम्य विकास के तहत बैंक क्रेडिट में सभी जिले जल्द से जल्द पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति करें। इसके अलावा जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, पंचायती राज, मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी खराब स्थिति देखने को मिली, इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो निचले स्तर पर कार्य कर रहे हैं जैसे मनरेगा, पंचायत सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि का मानदेय ससमय दिया जाए, पंचायती राज में 15वां और 5वां वित्त आयोग की योजना में धनराशि की उपयोगिता पर लगातार प्रयास किया जाए, पीडब्लूडी के सेतुओं के निर्माण, नई सड़कों के निर्माण में भी चारों जनपदों की स्थिति खराब रही।
नई सड़कों के निर्माण में मथुरा जनपद में अनुमति न मिलने के कारण 3 से 4 जगहों पर कार्य नहीं हो पा रहा है, इसे लेकर महोदय ने जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर अनुमति लेने एवं जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। एक माह में 205 आवारा गोवंश को संरक्षित किया गया है। जन सेवा केन्द्र को जारी रखने तथा आय बढ़ाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना एवं रूफ टॉप सोलर एनर्जी को लेकर मंडलायुक्त ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की, जिलाधिकारियों को अलग से बैठक करने तथा ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। मण्डल में 50 करोड़ की लागत से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे से पागल बाबा मंदिर तक 4 लेन निर्माण कार्य एवं यमुना नदी पर 2 लेन सेतु निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने तथा वृंदावन परिक्रमा मार्ग को भी दुरूस्त करने हेतु पीडब्लूडी को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा मनीष मीना, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी नेहा बंधु, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य एवं समस्त मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।