
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : व्यापार यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : व्यापार यातायात व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था
मथुरा । शुक्रवार को शाम पांच बजे से रविवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक मथुरा में यातायात व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किया गया है, गोवर्धन चौराहा एवं मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें, रोडवेज बसे औद्योगिक क्षेत्र जयगुरुदेव एनएच 19 होकर मालगोदाम तक आयेगी एवं इसी मार्ग से वापस अपने गन्तव्य को जायेगीं, भूतेश्वर तिराहा से श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ सभी प्रकार के चार पहिया, टेम्पो, ई रिक्शा, दो पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कामर्शियल भारी वाहन नगर निगम की बसे, ट्रैक्टर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
साथ ही चार पहिया वाहन, टेम्पो, ई रिक्शा एवं दो पहिया वाहन को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। मसानी चौराहा से चौक बाजार लाल दरबाजा की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहंेगे। गोकरन तिराहा से चौक बाजार एवं चौक बाजार से द्वारिकाधीश मन्दिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। बस स्टेण्ड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बसे भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी, यह सभी बसे मालगोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गनतव्य को जा सकेगी, स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल भारी वाहन, ट्रैक्टर आदि वाहन भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, यह सभी वाहन धौली प्याऊ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कॉमर्शियल भारी वाहन होलीगेट की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। जीआईसी कॉलेज वैरियर से चार पहिया, ऑटो टैम्पो, ई रिक्शा होलीगेट की ओर प्रतिबन्धित रहेगे। लक्ष्मी नगर चौराहा से एनसीसी तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कोमर्शियल भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहनो को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा, गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल भारी वाहन को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे आवश्यकता पडने पर चार पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित रहेगे।
भरतपुर गेट से डींग गेट की ओर समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन ऑटो, ई रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। चौक बाजार से मिलन तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। मछली फाटक टैक चौराहा से आवश्यकता पडने पर चार पहिया वाहन ऑटो, ई रिक्शा को प्रतिबन्धित किया जायेगा, महाविद्या कालोनी वैरियर से रूपम तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे, रूपम तिराह से महाविद्या कालोनी की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। गणेशरा कट एनएच 19 वैरियर से पोतरा कुण्ड श्री कृष्ण जन्मभूमि की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। भैस बहौरा केआर डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे।
नगर निगम ने पार्किंग शुल्क की दरें निर्धारित की हैं, निर्धारित समय के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। इसमें बस, मिनी बस व मेटाडोर से एक घंटे के 100 रुपये, चार घंटे के 200 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। 4 घंटे बाद भी वाहन पार्किंग में खड़ा होने पर 2 घंटे के हिसाब से अतिरिक्त 40 रुपए वसूले जाएंगे। इसी तरह दोपहिया वाहनों से एक घंटे के 10 रुपये, चार घंटे के 20 रुपये और दो घंटे के हिसाब से पांच रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 15 अगस्त की सुबह से तीन दिन भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। 70 से 80 स्थानों पर बैरिकेडिंग रहेगी ।