
कान्हा की नगरी में गूंजी बांसुरी की धुन तो कहीं ढोल नगाड़ों की आवाज
कान्हा की नगरी में गूंजी बांसुरी की धुन तो कहीं ढोल नगाड़ों की आवाज
-जन्मस्थान से सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाल हुआ श्रीकृष्णोत्सव का शुभारंभ
मथुरा । भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान से निकाली गई सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ श्रीकृष्णोत्सव 2025 का श्री गणेश हो गया, शुभारंभ गन्ना विकास एंव चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ढोल बजाकर किया, डीएम सीपी सिंह और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, श्रीकृष्णजन्म स्थान सेवा संस्थान से गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने भी ढोल बजाकर शोभायात्रा में शामिल लोक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
शोभायात्रा में लोक कलाकारों की लोक लुभावनी प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया, श्रीकृष्ण जन्म स्थान के मुख्य द्वार से शुरु हुई शोभायात्रा में शामिल लोक कलाकारों का जगह जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा में विभिन्न टोलियों में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही लोक कला को देखकर जन्माष्टमी पर दर्शन को देश विदेश से मथुरा आए श्रद्धालुओं के कदम भी ठहर गए। कहीं मयूर नृत्य था तो कहीं ढोल नगाड़ो की आवाज गूंज रही थी। बांसुरी की धुन पर श्रद्धालुओं के कदम भी झूमने को आतुर हो रहे थे, कई टोली संकीर्तन करते हुए चल रही थी तो कहीं राजस्थानी गुजरियाँ का नृत्य लोगों को आकर्षित करता रहा। बहरूपिए भी अपनी प्रतिभा से लोगों को लुभाते रहे, बीन की आवाज भी लोगों के कानों में रस घोलती रही।
जन्मस्थान से शुरु हुई शोभायात्रा पोतरा कुंड, गोविंद नगर, डीग गेट होते हुए फिर जन्मस्थान पहुंची। शोभायात्रा में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अपर सीईओ मदन चंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, आरपी यादव, चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, लक्ष्मीकांत वर्मा, विहिप से अमित जैन, एड मुकेश खंडेलवाल, संस्कार भारती से शिवकुमार गुप्ता, सुरेंद्र सक्सेना, मान मंदिर बरसाना से सुनील सिंह, नीरज वशिष्ठ, धर्मेश तिवारी आदि मौजूद रहे।