
बरसाना के लाडली मंदिर में दिखाई दिया जंगली जानवर
बरसाना के लाडली मंदिर में दिखाई दिया जंगली जानवर
-मंदिर परिसर के सीसीटीवी में दिख रहा है घूमता अजीब जानवर, फैली दहशत
मथुरा । कस्बे के प्रसिद्ध श्री लाडलीजी मंदिर में एक अजीव तरह का जंगली जानवर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। इस जानवर का मंदिर में घूमने की रिकाडिंग मंदिर प्रांगण में लगे सीसी टीवी कैमरे में हो गई। मंदिर प्रबंधक व सेवायतों ने वन विभाग से उक्त जानवर को पकड़ने की मांग की है ।
सेवातयों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों बाद मंदिर में राधाष्टमी का महोत्सव होने वाला है, लाखों अद्धालु मंदिर में जुटेंगे, ऐसे में जगली जानवर की मौजूदगी बड़ी अनहोनी की आशंका खड़ी कर रही है, मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह का जानवर मंदिर में ही नहीं दर्जनों की संख्या में रंगीली गली व फूल गली व अन्य क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं, स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई कर जानवर को पकड़वाने की मांग की है, लोगों का कहना है कि समय रहते ध्यान न दिया गया तो राधाष्टमी के दौरान कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।