
युवती की हत्या में गेस्ट हाउस संचालक सहित दो गिरफ्तार
युवती की हत्या में गेस्ट हाउस संचालक सहित दो गिरफ्तार
-वृंदावन पुष्पांजलि बैकुंठ के गेस्ट हाउस में 21 अगस्त को मिला था युवती का शव
मथुरा । वृंदावन के गेस्ट हाउस में हुई युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, 21 अगस्त को वृंदावन के रुक्मिणी विहार स्थित पुष्पांजलि बैकुंठ के फेस एक में श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस के बाथरूम में 18 वर्षीय युवती का शव मिला था, युवती के गले पर चोट के निशान थे और लाश पर चीटियां रेंग रही थीं, पुलिस ने युवती के परिवार वालों को सूचना दे दी थी। युवती के परिजन वृंदावन पहुंच गये थे और मृतका के पिता ने थाना वृंदावन पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
घटना के बाद से ही गेस्ट हादस का संचालक फरार था, पुलिस का शक संचालक पर ही था, पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पांच दिन पूर्व पंजाब के फाजिल्का के वीपीओ चंदन खेड़ा की रहने वाली करीब 18 वर्षीय युवती सुनीता रानी पुत्री बलवीर को लेकर आरोपी सुनील आया था, युवती तभी से गेस्ट हाउस में रह रही थी, बृहस्पतिवार को सुनील फरार हो गया था, पुलिस ने मौके की पूरी वीडियोग्राफी कराने के साथ ही मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया था, थाना वृन्दावन पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया इसके बाद पुलिस की विवेचना में सुनील पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम बृजपुरा थाना बुहाना जिला झुंझुनू हाल पता पुष्पांजलि फेस वृन्दावन व अनिल पुत्र सूरजपाल निवासी नारायनपुर थाना जैत मथुरा के नाम प्रकाश में आये ।
सोमवार को करीब 11 बजे रुकमणि बिहार गोल चक्कर वृन्दावन से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही करने वाली टीम में संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन, धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन, एसआई चेतन कुमार भारद्वाज, एसआई रजत दुबे थाना वृन्दावन आदि थे, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप ने बताया कि 21 अगस्त को वृंदावन के बैकुंठ धाम स्थित गेस्ट हाउस में आई थी, जहां महिला का शव मिला था जिसकी पहचान सुनीता के रूप में हुई थी जो पंजाब की रहने वाली थीं, मृतका के पिता द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, विवेचना में अनिल और सुनील के नाम प्रकाश में आये थे, सोमवार को करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, महिला पांच दिन पहले यहां आई थी जिसे अनिल यहां लेकर आया था ।