
यूट्यूब चैनल को एक दिन में मिलेंगे करोड़ों सबस्क्राइबर
यूट्यूब चैनल को एक दिन में मिलेंगे करोड़ों सबस्क्राइबर
-यूट्यूब चैनल पर क्यूआर कोड से देख सकेंगे राधाष्टमी का सीधा प्रसारण
मथुरा । श्रीलाडलीजी मंदिर प्रबंधन समिति ने राधाष्टमी जन्मोत्सव को पहली बार डिजिटल आभा से जोड़ने का निर्णय लिया है, राधारानी के जन्माभिषेक का सीधा प्रसारण मंदिर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर क्यूआर कोड के माध्यम से किया जाएगा, इससे देश विदेश में बैठे भक्तजन घर बैठे दिव्य दर्शन पा सकेंगे ।
मंदिर रिसीवर सुशील गोस्वामी व डॉ0 यज्ञ पुरुष गोस्वामी के मुताबिक राधाष्टमी पर सुबह 4 से 5 बजे तक होने वाले जन्माभिषेक में सभी श्रद्धालुओं को प्रत्यक्ष दर्शन करा पाना संभव नहीं होता है, किसी भी भक्त का हृदय विरक्त न हो, इस संकल्प के साथ समिति ने सेवायतों की अनुमति लेकर यह व्यवस्था बनाई है, उन्होंने बताया कि कस्बे में भीड़ वाले स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को आराम से राधा जन्मोत्सव के दर्शन हो सकें ।