
"ब्रज हेरिटेज फेस्ट" : विद्यार्थियों ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग
"ब्रज हेरिटेज फेस्ट" : विद्यार्थियों ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग
-वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर की वीसीएम संस्कृति शाखा के बैनरतले हुईं प्रतियोगिताएं, किया गया पुरुस्कृत
मथुरा । वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की सांस्कृतिक शाखा वी0सी0एम0 संस्कृति द्वारा “ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025” ब्रज क्षेत्र का सबसे भव्य सांस्कृतिक उत्सव सिद्ध हुआ, भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि ब्रज में हुए इस अंतर-विद्यालयी उत्सव में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, यह उत्सव भारत की जीवंत संस्कृति और परंपराओं का उत्सव था जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025 में श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी, शास्त्रीय नृत्य, वैदिक मंत्रोच्चारण, मिट्टी की कलाकृतियाँ, पौराणिक वेशभूषा, वैदिक कथावाचन, रंग भरना, चित्रकला प्रमुख रहे। इस वर्ष ट्रेज़र हंट प्रतियोगिता को भी सम्मिलित किया गया, जो विद्यार्थियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रही, कुल 43 विद्यालयों ने भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या 8,162 तक पहुँची, मंगलवार को उत्कृष्ट पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, इस दौरान गोपाल अग्रवाल, श्रीमती गीतांजलि तथा मंदिर के अध्यक्ष चंचलापति दास सहित कई गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।
विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार स्वरूप साइकिल, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट वॉच, स्टडी टेबल और बैकपैक प्रदान किए गए, वहीं नन्हे-मुन्ने प्रतिभागी स्लाइडिंग स्कूटर, टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स व कलरिंग बैग पाकर प्रसन्न हो उठे, इस वर्ष की रोलिंग ट्रॉफी राजीव इंटरनेशनल स्कूल ने जीती, प्रथम रनर-अप का खिताब भक्तिवेदांत गुरुकुल एंड इंटरनेशनल स्कूल ने तो द्वितीय रनर-अप का पुरस्कार द हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया जबकि गोकुल माधव पब्लिक स्कूल को विशेष प्रोत्साहन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, ब्रज हेरिटेज फेस्ट 2025 ने ना सिर्फ छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि ब्रज की सांस्कृतिक धरोहर और भारतीय परंपराओं के संरक्षण का भी संदेश दिया ।