
जीएसटी दरों में हुए बदलावों पर किया गया मंथन
जीएसटी दरों में हुए बदलावों पर किया गया मंथन
-नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की हुई बैठक, किया विचार विमर्श
मथुरा। जीएसटी दरो में आगामी 22 सितंबर से हो रही बदलाव पर पेनी नजर रखते हुए नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा इसके प्रभाव से व्यापारिक व उपभोक्ता हित पर क्या असर पड़ेगा, कोर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, गहन विचार विमर्श व इसके प्रभाव को देखते हुए सभी व्यापारी नेताओं का मत था कि इससे आम नागरिकों व व्यापारिक हितों को लाभ मिलेगा पहले चार तरह की दरों के कारण व्यापारी मुनीम बनकर रह गया था अभी यह दरें सिर्फ दो प्रकार पांच और आठ फ़ीसदी के दो सिलेबस में होने से व्यापारियों को लिखा पड़ी से राहत व उपभोक्ताओं को वस्तुएं सस्ती मिलेगी।
बैठक की जानकारी देते हुए नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग ने बताया कि विगत दिवस वस्तु एवं सेवा कर परिषद की 56 वे बैठक में ऐतिहासिक सुधार कदम उठाते हुए लगभग दो सैकड़ा वस्तुओं की दामों पर प्रत्यक्ष कमी का लाभ उपभोक्ता को दिया है जिससे सुस्त पड़े बाजार में तेजी की उम्मीद है, मध्यम, लघु व सूक्ष्म उद्यम एवं स्टार्टअप के लिए पंजीकरण का समय 30 दिन से घटकर तीन दिन करना बहुत बड़ी राहत है इसके साथ ही रेडीमेड कपड़े व चमड़ा उत्पादों पर टैक्स काम किया जाना उत्साह जनक है, सभी व्यापारियों द्वारा टैक्स स्लैब काम किए जाने पर इसे दीर्घकालीन सोच बताते हुए हर्ष व्यक्त किया गया, कोर कमेटी की बैठक में नगर उपाध्यक्ष राम खत्री, गुरमुख दास, राकेश अग्रवाल, महामंत्री शशिभानु गर्ग, सुनील साहनी, सहमहामंत्री भगवान चतुर्वेदी, मंत्री विकास जिंदल, प्रेमशंकर अग्रवाल, नागेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष मीणा लाल अग्रवाल, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे।