
हर परीक्षा में बदल लेता था नाम, बायोमेट्रिक स्कैनिंग में हुई पकड़
हर परीक्षा में बदल लेता था नाम, बायोमेट्रिक स्कैनिंग में हुई पकड़
-गजेन्द्र सिंह और विनीत कुमार के नाम से एक ही व्यक्ति ने दीं अलग-अलग परीक्षा
मथुरा। हर परीक्षा में अलग नाम से बैठ रहे एक शातिर को बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग के दौरान पकड लिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। सात सितम्बर को थाना वृन्दावन क्षेत्र में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल पर पीईटी 2025 की परीक्षा के दौरान विनय शर्मा केन्द्र व्यवस्थापक ने टीम के साथ परीक्षार्थी गजेन्द्र सिंह पुत्र भूप सिंह अनुक्रमांक 12286153 को फर्जी तरीके से परीक्षा देते समय पकड़ा था।
पकडे गये फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध थाना वृन्दावन पर धारा 319 (2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। विनय शर्मा केन्द्र व्यवस्थापक कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वृन्दावन की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। बायोमेट्रिक टेडा स्कैनिंग में फिंगरप्रिंट नहीं मिलने पर जिम्मेदार एजेंसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में संदिग्ध दर्शाया गया था। अभ्यर्थी गजेन्द्र सिंह पुत्र भूप सिंह द्वारा एक ही बायोमेट्रिक डाटा से अलग अलग दिनांक व वर्ष में अलग अलग नाम से दो भिन्न भिन्न परीक्षाओं में प्रतिभाग किया जाना पाया गया है।
एजेंसी द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार अभ्यर्थी गजेन्द्र सिंह ने अक्टूबर 2023 में आगरा में विनीत कुमार नाम से परीक्षा दी जिसका अनुक्रमांक नम्बर 01796541 परीक्षा केन्द्र ज्ञान इण्टर कालेज में दी गयी थी। इस के सम्बन्ध में तहरीर के आधार अभियोग पंजीकृत कर अभ्यर्थी गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, एसआई अरुन कुमार थाना वृन्दावन आदि पुलिसकर्मी थे।