
एसएसपी के आश्वासन पर वकीलों ने स्थगित की हडताल
एसएसपी के आश्वासन पर वकीलों ने स्थगित की हडताल
-बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से की मुलाकात
मथुरा। जिला बार एसोसिएशन और पुलिस प्रशासन के बीच दो दिन से चल रहा गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया। एसएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने आंदोलन वापस ले लियां। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है। शुक्रवार से सभी वकील न्यायालयो में पूर्व की भांति काम काज करेंगे, अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिव कुमार लवानिया ने मांगो के संबंध में एक पत्र एसएसपी श्लोक कुमार को दिया है ।
बार एसोसिएशन मथुरा ने विगत दो दिनों से पुलिस प्रशासन से अधिवक्ताओं को होने वाली परेशानियों को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था, उसी सन्दर्भ में एक ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुरूवार को हुयी जिसमें उनको पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्णतः आश्वस्त किया गया कि ज्ञापन में दर्शायी गयी सभी समस्याओं को यथाशीघ्र समाप्त कराया जायेगा ।
अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि विगत दो दिनों से चल रहे नो वर्क को कल 12 सितम्बर से समाप्त किया जायेगा तथा बार एसोसिएशन मधुरा के समस्त अधिवक्ता सुचारू रूप से अपना कार्य करेगें। ज्ञापन में बार एसोसिएशन ने मांग की है कि अधिवक्ताओं के विरुद्ध लंबित मुकदमों की विवेचनाओं में निष्पक्ष जांच कराकर यथाशीघ्र समाप्त कराए जाएं, महिला थाने में अधिवक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता है तथा कई बार काउन्सिल होने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, जब तक अधिवक्ता के विरुद्ध कोई अति गंभीर अपराध का मामला नही हो, तब तक उसके विरुद्ध थाने पर एफआईआर दर्ज नही हो, इसके अलावा जनपद के समस्त थाना व चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिवक्तागणों के साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाए ।