
राष्ट्रीय लोक अदालत : 288306 वादों का किया गया निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत : 288306 वादों का किया गया निस्तारण
-लोक अदालत में निस्तारण करने के लिए नियत किये थे कुल 370388 वाद
मथुरा । राष्ट्रीय लोक अदालत में 288306 वादों का निस्तारण कर दिया गया जबकि लोक अदालत के लिए कुल 370388 वाद निस्तारण के लिए नियत किये गये थे। जनपद न्यायालय मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास कुमार द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आशीष जैन, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ब्रह्मतेज चतुर्वेदी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुरेन्द्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज, अध्यक्ष बार एसोसिएशन प्रदीप कुमार शर्मा सचिव बार एसोसिएशन शिवकुमार लवानिया सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, बैंक मोबाइल फाइनेंस कम्पनियों के अधिकारी, वादकारी, पराविधिक स्वयंसेवक, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल आदि उपस्थित रहे, राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश विकास कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, तहसील स्तर पर कुल 370388 वाद निस्तारण हेतु नियत किये गये, जिनमें से 288306 वादों का निस्तारण किया गया, जिला न्यायाधीश विकास कुमार द्वारा 44 सिविल वादों का निस्तारण किया गया, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में राजेश चौधरी, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों से सम्बंधित 110 वादों का निस्तारण कर 12,66,33,999 रूपये की प्रतिकर राशि पीडित पक्षकारों को दिलाये जाने के आदेश पारित किये गये तथा आठ प्रकीर्ण वादों का निस्तारण किया गया फौजदारी न्यायालयों द्वारा फौजदारी से सम्बंधित 36614 वादों का निस्तारण कर 11,10,890 रूपये का अर्थदंड वसूला गया, चेक बाउन्स के वादों से सम्बंधित 77 वादों का निस्तारण किया गया, 103 व्यवहारिक वाद, 127 विद्युत अधिनियम वाद, 1002 विद्युत अधिनियम अंतिम आख्या 642 अंतिम आख्या, 21 उपभोक्ता फोरम वाद तथा 85 अन्य प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया।