
डबल रिटर्न के लालच में कटा 1.21 करोड़ का टटलू, साइबर थाना कर रहा है जांच
डबल रिटर्न के लालच में कटा 1.21 करोड़ का टटलू, साइबर थाना कर रहा है जांच
मथुरा । विज्ञापन, एक क्लिक, डबल रिटर्न का लालच और गंवा दिये 1.21 करोड रूपये, मथुरा में टटलू शब्द बेहद चर्चित रहा है लेकिन अब चलन से बाहर हो रहा है, टटलू काटना मैनुअल ठगी थी यह दो तीन या इससे अधिक गुने के लालच देकर शातिर टटलू काटते थे, टटलूबाजी की जगह अब साइबर फ्रॉड ने ले ली है, मथुरा में नई टटलू बाजी में एक व्यक्ति ने 1.21 करोड रूपये गंवा दिये।
पीड़ित के मुताबिक जब उसने सेबी से संपर्क किया तो सच्चाई सामने आई कि यह पूरा खेल साइबर ठगी का है। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मथुरा साइबर थाना मामले की जांच पडताल कर रहा है। साइबर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह मामला ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के नाम पर 1.21 करोड़ रुपये की ठगी का है।
पीड़ित रामवीर सिंह ने एक विज्ञापन पर क्लिक किया और व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए जहां उन्हें पहले डबल रिटर्न का लालच दिया गया। फिर विभिन्न बहानों से उनसे करोड़ों रुपये ठगे गए यहा तक कि लोन भी दिलाया गया। 8.22 लाख रुपये का लोन भी जबरन दिलवाकर जमा कराए गए धीर धीरे रकम करोड़ों तक पहुंच गई। यहां तक कि 8.22 लाख रुपये का लोन भी जबरन दिलवाकर जमा कराए गए। आरोपितों ने बाद में सेबी का हवाला देकर 10.86 लाख रुपये सर्विस फीस की मांग की और धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी तो पूरा पैसा सेबी में चला जाएगा। पीड़ित के खाते में दिखाया गया बैलेंस 1.21 करोड़ रुपये तक पहुंच गया ।