
मथुरा पुलिस को नहीं लगी भनक, दिल्ली पुलिस की दिखी हनक
मथुरा पुलिस को नहीं लगी भनक, दिल्ली पुलिस की दिखी हनक
-बाढ़ ग्रस्त गांव में तीन घंटे की गई कड़ी मशक्कत, तब पहुंची पुलिस
मथुरा । दिल्ली पुलिस ने मथुरा के नौहझील क्षेत्र के एक बाढ ग्रस्त गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तैयार करने की फैक्ट्री को पकडा है, पुलिस ने यहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक यह अवैध हथियारों की तस्करी करने का पूरा नेटवर्क है जिसे खंगाला जा रहा है, यह फैक्ट्री मथुरा में यमुना नदी के किनारे बाढग्रस्त गांव अनर्दागढी में चल रही थी ।
पुलिस टीम को 5 से 8 फीट गहरे पानी में पैदल चलकर पहुंचना पड़ा, अंधेरा, पानी व मोबाइल नेटवर्क फेल होने के बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपी को फैक्ट्री समेत हथियारों के साथ पकड़ लिया, पूछताछ में आरोपी शिवचरण ने बताया कि पहले वो हनवीर के साथ इस धंधे में काम करता था. बाद में हनवीर ने अलीगढ़ में दूसरी फैक्ट्री शुरू कर दी और मथुरा वाली फैक्ट्री वो अकेले चला रहा था. हथियारों को बेचना हनवीर के जरिए होता था और दोनों मुनाफे को बराबर बांटते थे. गांव वालों ने भी पुलिस को बताया कि शिवचरण फैक्ट्री के पास दो कुत्ते रखता था ताकि कोई वहां ना जा सके।
दिल्ली पुलिस की टीम ने यहां से 14 देसी पिस्टल (9 सिंगल बैरल, 5 डबल बैरल) 1 मस्कट गन, 350 से ज्यादा पिस्टल बनाने का कच्चा सामान, 50 बैरल, 28 छोटी बैरल पाइप और लकड़ी के हैंडल, हथियार बनाने की मशीनरी (ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, कटर मशीन, आरी आदि बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक यह संगठित गिरोह है, जिसके अन्य गुर्गों की तलाश की जा रही है। हथियारों की सप्लाई सहित अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक गोलीकांड हुआ था। घटना के बाद दिल्ली पुलिस अवैध हथियार बनाने और बेचने वालों की तलाश में जुटी तो अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी। इसी में शामिल एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने नौहझील से पकड़ा है।