
मुख्यमंत्री योगी का शुक्रवार को दीनदयाल धाम में होगा आगमन
मुख्यमंत्री योगी का शुक्रवार को दीनदयाल धाम में होगा आगमन
-दीनदयाल धाम में आयोजित दीनू काका के जन्मोत्सव समारोह में करेंगे प्रतिभाग
-मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, एलर्ट मॉड पर है जिला प्रशासन
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दीनदयाल धाम पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया है, मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है, जिलाधिकारी सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरूवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला व मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की पण्डित दीन दयाल उपाध्याय विद्या मन्दिर इण्टर कालेज फरह में ब्रीफिंग की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया है, चारों ओर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है, हेलीकॉप्टर के उतरने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, डीएम और एसएसपी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं, अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है, मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं ।
जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन के समय किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कल सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से दीनदयाल धाम के हैलीपेड पर पहुंचेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मथुरा दौरे पर आ रहे हैं, उनका कार्यक्रम फरह क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल धाम में रहेगा, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कल सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से दीनदयाल के हैलीपेड पर पहुंचेंगे, वहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे, सुबह 11 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक मुख्यमंत्री विराट युवा सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, इस दौरान वह युवाओं को संबोधित करेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे, सम्मेलन में जिले के विभिन्न हिस्सों से युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है, इसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 12 बजकर 45 मिनट पर स्थल से प्रस्थान करने का है, वह 12 बजकर 50 मिनट पर फिर से दीनदयाल धाम हैलीपेड पर पहुंचेंगे, 12 बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा फरह से उड़ान भरेंगे।