
अधिकारी गिना रहे हैं प्रीपेड मीटर की खूबियां, कारोबारी बता रहे परेशानी
अधिकारी गिना रहे हैं प्रीपेड मीटर की खूबियां, कारोबारी बता रहे परेशानी
-वृंदावन में व्यापारियों ने प्रीपेड मीटर के विरोध में किया आक्रोश व्यक्त, प्रदर्शन
मथुरा । विद्युत विभाग की ओर से प्रथम चरण में मथुरा में दो लाख उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर जिसे स्मार्ट मीटर भी कहा जा रहा है, को लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, विभाग लक्ष्य हासिल करने के करीब है, नए कनेक्शन पर भी अब सिर्फ स्मार्ट मीटर ही लगेगा, वहीं दूसरी ओर व्यापारी और कारोबारी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लगातार विरोध कर रहे हैं, सोमवार को वृंदावन में व्यापारी पैदल मार्च करते हुए बिजली घर तक पहुंचे और पागल बाबा बिजली घर पर जमकर नारेबाजी की ।
सोमवार को व्यापारी नगर निगम के चुंगी चौराहा पर एकत्रित हुए, जहां से रंगजी बिजली घर तक पैदल मार्च किया, हाथों में बैनर लिए प्रदर्शन करते हुए लोग रंग जी बिजली घर पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए व्यापारी नेता धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने की प्रक्रियाओं की शिकायतें आ रही है, बिना किसी पूर्व सूचना के उपभोक्ता की बिना सहमति से मीटर जबरन बदले जा रहे है जिससे जनता में नाराजगी और अविश्वास का वातावरण बन रहा है।
उभोक्ताओं को मिल रहे बिलों में अप्रत्याशित ढंग से वृद्धि हो रही है, शिकायत यह है कि यह मीटर तेज चल रहे हैं, धनेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विभाग की ओर से महीनों तक उसको कोई बिल नहीं मिल पाता है फिर अचानक से उसको कई महीनों का लाखों का बिल थमा दिया जा रहा है, बिजली उपभोक्ताओं पर 6 गुना अधिक बोझ पड़ने वाला है, सरकार के इस फैसले के खिलाफ जनता सडक पर उतर कर आंदोलन करेगी, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार प्रीपेड मीटर की खूबी गिना रहे हैं और बता रहे है कि मीटर लगने के बाद किस तरह से उपभोक्ता को लाभ होगा और किसी भी कर्मचारी और अधिकारी के शोषण वह बच सकेगा।