
प्राचीन कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर एवं होली गेट क्षेत्र में व्यवस्था चौकस
प्राचीन कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर एवं होली गेट क्षेत्र में व्यवस्था चौकस
-खुले पड़े बॉक्स को बंद कराने, प्लास्टिक की पन्नी से कवर करने के दिये निर्देश
मथुरा । राष्ट्रपति के मथुरा में 25 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शहर के अंतापाड़ा परिक्रमा मार्ग स्थित क्षेत्र में स्थित प्राचीन कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर का विद्युत अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और बिजली व्यवस्थाओं को बेहतर करने एवं कमियों को सुधारने के निर्देश मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग द्वारा अधीनस्थों को दिए गए, 25 सितम्बर को राष्ट्रपति का मथुरा भ्रमण प्रस्तावित है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन सहित सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को अधिशासी अभियंता आशीष गुप्ता के निर्देशन में सुधार कार्य कराया गया, बॉक्स पर पॉलिथिन लगाने का कार्य एवं अतिरिक्त तारों को हटवाया जा रहा है, खुले बॉक्स बंद कराए गए, गत दिवस मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग ने एसई शहरी आरपी सिंह, एसई देहात एसके सनोरिया, एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता के साथ अंतापाड़ा एवं होलीगेट क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां लगे विद्युत बॉक्स, पैनल, ट्रांसफार्मर एवं पोलों को देखा, खुले पड़े बॉक्स को बंद करने, बॉक्स पर प्लास्टिक की पन्नी लगाने एवं खराब पोलों को हटाने के निर्देश दिए थे ।