
महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत में महक उठी मनमोहन की नगरी
महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत में महक उठी मनमोहन की नगरी
मथुरा। महामहिम के स्वागत के लिए कान्हा की नगरी को सुदर ढंग से सुसज्जित किया गया था, कई दिन पहले से तैयारियों को शुरू कर दिया गया था, महामहिम का काफिल जिन मार्गों से होकर गुजरा उन मार्गों पर सुंदर ढंग से सजावट की गई थी, तिराहे चौराहों की खूबसूरती निखर उठी थी, मोहन की नगर मन मोह रही थी ।
महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए महानगर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट चौराहा पर सैकड़ो लोग उपस्थित थे, राष्ट्रपति का काफिला चौराहा पर पंहुचा तो लोग जोर शोर से राधे राधे के जयकारे लगाने लगे, उत्सुकता का आलम यह था की जिसे जहां जगह मिली वह राष्ट्रपति को देखने के लिए उत्सुक नजर आया। चार दर्जन से भी ज्यादा वाहनों के काफिलों के साथ होली गेट आई राष्ट्रपति सीधे अंतापांडा की ओर मुड़ गई। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व पुलिस ने चौराहा की ओर आने वाले रास्ते बेरिकेट लगाकर रोक दिए थे। बड़ी संख्या में नागरिक बंद रास्तों पर खड़े देखे गए।