
प्राधिकारी नियंत्रक ने सहायक अध्यापक को किया निलम्बित
प्राधिकारी नियंत्रक ने सहायक अध्यापक को किया निलम्बित
-महात्मा गांधी स्मारक कॉलेज, सौंख के अध्यापक पर छात्रा से अभद्रता व मारपीट का है आरोप
मथुरा । प्राधिकारी नियंत्रक एवं सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक यशपाल सिंह ने महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज सौंख में कक्षा आठवीं की छात्रा के साथ मारपीट व अभद्रता करने पर कालेज के सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने 27 सितम्बर को प्राधिकारी नियंत्रक एवं सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित रूप से अवगत कराया है कि कालेज के सहायक अध्यापक द्वारा 25 सितम्बर को कक्षा 8 की छात्रा (शैली) को पीठ में बहुत जोर से धूंसा मारा एवं गन्दी गाली दी तथा छात्रा को रोने पर धमकाया कि वह इसकी शिकायत घर एवं प्रधानाचार्य से करेगी तो अच्छा नहीं होगा। यही शिकायत अन्य छात्र छात्राओं द्वारा की गयी। छात्रा ने दर्द अधिक होने पर घर पर अपने अभिभावक को बताया तो अभिभावक द्वारा लिखित रूप से एक शिकायती पत्र अगले दिन विद्यालय एवं थाना, मगोर्रा में भी दिया गया।
विद्यालय के अन्य अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य ने भी शिकायत की कि उक्त शिक्षक अन्य अध्यापकों के समझाने पर गन्दी गन्दी गालियाँ व जानलेवा हमला भी कर चुके है, इससे विद्यालय एवं शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है, उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह अनुशासनहीनता करने आदि अरोपों में प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा अधिनियम 1921 के प्रावधानानुसार दोषी सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबित अवधि में निर्धारित निलंबन भत्ता तभी देय होगा। यह भत्ता तभी मिलेगा जब शिक्षक द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि अन्य कहीं भी कोई रोजगार नहीं कर रहे हैं ।