
यमुना एक्सप्रेस वे : डिवाइडर से टकरा कर पलटी बस, 13 यात्री घायल
यमुना एक्सप्रेस वे : डिवाइडर से टकरा कर पलटी बस, 13 यात्री घायल
मथुरा। बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर रात के समय करीब दो बजे हुए सडक हादसे में 13 लोग घायल हो गये। ये सभी लोग एक बस में सवार थे जिस समय हादसा हुआ सवारियों नींद में थीं, बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई, बस में करीब 40 सवारियां थीं, बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई जिससे 13 सवारियां घायल हो गई है, घायलों को अस्पताल भेजा गया है, शेष अन्य यात्रियों को गंतव्य को रवाना किया गया है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 131 पर गांव आंगई पर नोएडा से आगरा की तरफ रात दो बजे डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई, बस में 40 सवारियां थीं, बस पलटने से चीख पुकार मच गई, हादसे की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव रंजना सचान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल भेजा गया, बस नोएडा से कानपुर की तरफ जा रही थी। यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 131 नोएडा से आगरा की तरफ बस चालक को नींद आ जाने के कारण बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए जिनको उपचार हेतु एस एन मेडिकल आगरा भेजा गया। शेष यात्रियों को वाहनों में बैठाकर गंतव्य पर रवाना किया, सीओ संजीव राय व थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया कि बस पलटने से 13 सवारी घायल हो गई है, घायलों को अस्पताल भेजा गया है, चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है, शेष यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजा गया है।