
यमुना एक्सप्रेस वे : बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
यमुना एक्सप्रेस वे : बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
-बलदेव क्षेत्र में हुआ हादसा, बैक पास बुक से हुई मृतक युवकों की पहचान
मथुरा । जनपद के थाना बलदेव क्षेत्र में शनिवार तड़के 4.45 पर यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 140 पर दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई, एक व्यक्ति बुरी तरह से कुचल गया, शवों की पहचान जेब में रखी बैंक पासबुक से हुई। बताया गया है कि दोनों दोस्त थे। मथुरा में प्राइवेट काम करते थे ।
शनिवार तड़के अपाचे बाइक से नोएडा से आगरा जा रहे थे, जेब में रखी बैंक पासबुक से पहचान कानपुर के गांव बलुआपुर पोस्ट नाबस्ता निवासी रघुनाथ (30) और शिवली निवासी जसवंत (30) के रूप में हुई है, मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष रंजना सचान ने शवों को पीएम को भेज दिया है, परिजनों को सूचना दी है, पुलिस ने बताया कि अन्य जानकारी परिजनों के आने पर होगी, सीओ संजीव राय और थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया है। दोनों युवकों की मौत हो गई है।
पुलिसकर्मियों ने देखा कि अपाचे बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 एचएम 5591) सड़क पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके पास ही दो युवको के शव पड़े थे, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक का शव पूरी तरह कुचल गया था, थाना प्रभारी बल्देव ने बताया कि दोनों शवों को एंबुलेंस की सहायता से जिला मोर्चरी भेजा गया है, मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ।