
मथुरा जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी का आगरा हुआ स्थानांतरण
मथुरा जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी का आगरा हुआ स्थानांतरण
-आगरा जिला सूचना अधिकारी की कमान संभालेंगे pcs अधिकारी प्रशांत सुचारी
-मथुरा में अपने सरल व मधुर व्यवहार से पत्रकारों में स्थापित किया बेहतर समन्वय
मथुरा । जनपद में करीबन तीन वर्षों से जिला सूचना अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे श्री प्रशांत को अब जनपद आगरा का जिला सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है, श्री सुचारी अपनी सौम्यता, सरलता और पत्रकारों से मधुर संबंधों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने मथुरा में अपना कार्यकाल बेहद ही लोकप्रियता के साथ एक अलग पहचान स्थापित की ।
मथुरा जिला सूचना अधिकारी रहते हुए उन्होंने सूचना विभाग और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जिससे पत्रकारों को सभी प्रशासनिक समाचार सही समय पर सुलभ ढंग से प्राप्त होती रहीं, pcs अधिकारी प्रशांत सुचारी का व्यक्तित्व अत्यंत मिलनसार और सहयोगी रहा है जिसकी वजह से वे पत्रकारों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय रहे, प्रशांत सुचारी को अब आगरा में स्थान्तरित किया गया है, उनसे यह अपेक्षा की जा रही है कि वे वहां भी इसी ऊर्जा और ईमानदारी के साथ आगरा के पत्रकारों के साथ कार्य करेंगे और आगरा के सूचना विभाग को नई दिशा देंगे, वहीं मथुरा का पत्रकार जगत उनकी व्यवहार व सौम्यता को हमेशा याद करता रहेगा ।