
मां के साथ यमुना स्नान को गई बालिका डूबी, तलाश जारी
मां के साथ यमुना स्नान को गई बालिका डूबी, तलाश जारी
मथुरा । कार्तिक माह के पवित्र स्नान पर्व के दौरान यमुना नदी के जुगल घाट पर गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, रतन छतरी निवासी 8 वर्षीय दीपांशी पुत्री दीपक अपनी मां के साथ यमुना स्नान के लिए जुगल घाट पर आई थी ।
बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान अंधेरा होने के कारण दीपांशी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई, मां के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोगों ने यमुना में छलांग लगाकर बच्ची को खोजने की कोशिश की लेकिन अंधेरे के चलते कुछ पता नहीं चल सका, सूचना मिलते ही बांके बिहारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी, पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है, समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका था, इस दर्दनाक घटना से घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में गम और दहशत का माहौल है।