
बिजली विभाग का कारनामा, 921 के बिल पर भेज दिया 66 हजार का नोटिस
बिजली विभाग का कारनामा, 921 के बिल पर भेज दिया 66 हजार का नोटिस
मथुरा । बिजली विभाग की महिला उपभोक्ता पर 921 का बिजली का बिल बकाया था, विभाग की ओर से उपभोक्ता को 66 हजार का नोटिस भेज दिया गया, किसान संगठन ने जब बिजली घर पर हंगामा काटा तो विभागीय अधिकारियों ने बिल को 921 ही मान लिया जब जाकर उपभोक्ता ने राहत की सांस ली ।
भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह संगठन के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बिजली घर कैंट का घेराव किया गया, यहां किसान और मजदूर की समस्याओं को उठाया गया, शिकायत की गई कि किसानों को 22 घंटे लाइट मिलनी चाहिए जो कि नहीं मिल रही है, लंबे लंबे पावर कट लगाए जा रहे हैं, बिजली बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद में बहुत ज्यादा आ रहे हैं, 70 स्क्वायर फीट के हिसाब से कनेक्शन किया जा रहा है। जो कि गरीब और किसानों के लिए बहुत मुश्किल है। सविता रावत औरंगाबाद का बिल जो कुछ 66 हजार रुपए बिजली विभाग के द्वारा बताया गया था।
भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह संगठन के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने साथ दिया तो 921 रुपये सविता रावत का बिजली विभाग पर बकाया दिखाया गया, बिजली विभाग एसडीओ को ज्ञापन दिया गया, इस दौरान संदीप हिंडोल राष्ट्रीय सचिव, सीमा शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, पवन चौधरी प्रदेश महासचिव आगरा, नरेंद्र गुर्जर जिला अध्यक्ष आगरा, गजेंद्र सिंह, ठा0 वेदपाल सिंह तोमर, अनिल शर्मा, प्रवीण चौधरी, धर्मेंद्र सिकरवार, बीके चौधरी, जीतू पंडित, कुलदीप गुर्जर, जितेंद्र, सत्येंद्र, रामबाण, दिलीप, प्रेम सिंह, आनंद चौधरी, जितेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह साहूकार, जगदीश चौधरी, सुभाष पहलवान, कोमल सोलंकी, बॉबी ठाकुर, विद्याधर भरंगर, मुक्की, सुरेश, भगत, किशन शर्मा, कुलदीप चौधरी, डॉ राजीव यादव, ललित चौधरी, अमित चौधरी, किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में बिजलीघर का घेराव किया गया ।