
"फोन से बच्चे भी पैदा कर लेना"-सीओ करहल
"फोन से बच्चे भी पैदा कर लेना"-सीओ करहल
मैनपुरी के करहल सीओ का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विवादित ऑडियो
करहल (मैनपुरी) । केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है, अगर अपनी पार्टी की सरकार में कार्यकर्ता को न्याय न मिले तो क्या कहेंगे ? जी हाँ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक विवादित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता से धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि फोन से बच्चे भी पैदा कर लीजिए, यह ऑडियो करहल क्षेत्राधिकारी अजय सिंह और भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सतेन्द्र कुमार रौली यादव बीच बातचीत का बताया जा रहा है ।
सतेन्द्र कुमार यादव द्वारा एक आपराधिक प्रवृत्ति के समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर शिकायत की गई थी जिसमें उनका बिना बयान लिए सीओ कार्यालय द्वारा सपा नेता के पक्ष में आख्या लगा दी गई थी जबकि उन्होंने अपना बयान रजिस्टर्ड डाक से भी भेज दिया था, उनसे साक्ष्य भी नहीं लिए गए थे, जब इस पर भाजपा कार्यकर्ता ने सीओ से कॉल पर बात की तो वह भड़क गए और कहने लगे कि बच्चे भी फोन पर पैदा कर लेना, इसके साथ वह पूरे ऑडियो में अपने गरम मिजाज में ही बातचीत करते नजर आ रहे हैं, यह ऑडियो आम-जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है, वैसे लोगों का कहना है जब भाजपाईयों को न्याय नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता को न्याय किस तरह से मिलना संभव है ?