
नगर निगम की लापरवाही से अभी भी कई क्षेत्रों में भरा है पानी
नगर निगम की लापरवाही से अभी भी कई क्षेत्रों में भरा है पानी
-लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप, लगातार कर रहा समस्याओं की अनदेखी
मथुरा। बाढ का पानी उतरने के बाद जिला प्रशासन ने इस ओर से पूरी तरह ध्यान हटा लिया है लेकिन अभी भी लोगों की मुश्किलें बनी हुई हैं। मथुरा के कई क्षेत्रों में जलभराव और गंदगी की समस्या लगातार बनी हुई है। विशेषकर बिरला मंदिर क्षेत्र के वासिंदे इस समस्या से बेहद परेशान हैं।
बुधवार को प्रभावित नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को अपनी शिकायत दी और जल्द से जल्द समाधान की वासिंदों ने बताया कि बाढ़ के बाद क्षेत्र की सड़कों पर पानी जमा है और कीचड़ तथा बदबू के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र में जलभराव की समस्या से स्कूलों और दुकानों की गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं। कई लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हैं, क्योंकि गंदगी और पानी में कीटाणु व मच्छर पनप रहे हैं।
परेशानी बढ़ने के कारण वासिंदों ने ‘संभव दिवस’ पर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं को लिखित में अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया, इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने नगर निगम से जल्द कार्रवाई की मांग की। नगर निगम के सहायक आयुक्त राकेश त्यागी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव और गंदगी की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
वहीं, नागरिकों ने उम्मीद जताई कि नगर निगम प्रशासन जल्द सक्रिय होगा और इलाके में साफ सफाई व जल निकासी की समस्या दूरकर लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बार बार होने से लोगों में निराशा फैलती है, इसलिए प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।बिरला मंदिर क्षेत्र की यह समस्या सिर्फ स्थानीय नागरिकों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए चेतावनी है कि बाढ़ और बरसात के मौसम में उचित तैयारियाँ और जल निकासी व्यवस्था आवश्यक है।