
हाईवे पर पलटा धान से लदा ट्रक, फरह के पास हुआ हादसा
हाईवे पर पलटा धान से लदा ट्रक, फरह के पास हुआ हादसा
मथुरा। गुरुवार को आगरा से दिल्ली जा रहा एक ट्रक फरह क्षेत्र में अचानक पलट गया ट्रक में धान भरा हुआ था, गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, ट्रक में धान की बोरियां लदी थीं, रास्ते में ट्रक के इंजन में खराबी आने पर चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और रिफाइनरी से मिस्त्री को बुला लिया।
मौके पर पहुंचे मिस्त्री ने ट्रक के ब्रेक सिस्टम (कुप्पा) खोल दिए और चालक से कहा कि ट्रक को मथुरा तक ले जाओ, वहां ठीक कर देंगे। चालक जैसे ही ट्रक को धीरे धीरे मथुरा की ओर ले जा रहा था, तभी फरह के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को समय रहते बाहर कूदकर सुरक्षित बचा लिया, घटना की सूचना मिलते ही फरह थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने क्रेन बुलवाकर पलटे हुए ट्रक को सड़क किनारे कराया। इस दौरान कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा अगर कुछ ही मीटर आगे होता तो सामने से आ रहे वाहन इसकी चपेट में आ सकते थे। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कर दिया। हादसे के बाद चालक ने राहत की सांस ली कि वह बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया।