मुठभेड़ : बल्देव क्षेत्र में दबोचा 25 हजार का इनामी, घायल
मुठभेड़ : बल्देव क्षेत्र में दबोचा 25 हजार का इनामी, घायल
मथुरा । थाना बलदेव व एसओजी टीम से बलदेव क्षेत्र में सोमवार रात हुई मुठभेड के दौरान हत्या के आरोप में वांछित चल रहे 25 हजार का इनामी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर की बोलेरो गाडी बरामद कर उपचार को भिजवाया है, घायल शातिर बदमाश व शूटर है ।
सोमवार रात थाना बलदेव पुलिस व एसओजी टीम क्षेत्र में वांछित इनामियों की तलाश में गश्त पर थी, तभी सूचना पर देर रात पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 140 पर बने अंडरपास के समीप चेकिंग करने लगी, इस दौरान सामने से आ रहे बोलेरो सवार को रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देख बोलेरो सवार ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगा, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जबावी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
सीओ महावन संजीव राय ने बताया कि मुठभेड में घायल शातिर बदमाश व शूटर पवन उर्फ यशवीर उर्फ बंदर निवासी बटपुरा, सहपऊ, हाथरस है, इस पर आरोप है कि इसने 30 जुलाई को बलदेव क्षेत्र में बेटे विनोद के साथ अपने बडे बेटे उदयवीर को हॉस्पिटल में देखने जा रहे बुजुर्ग रघुवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने इस मामले में मृतक के बेटे विनोद व उसकी बेटी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है, मुठभेड में घायल पर एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, इसके कब्जे से तमंचा,कारतूस व बोलेरो बिना नम्बर बरामद कर उपचार को भर्ती कराया है ।







.jpeg)











