दर्दनाक : पिता के बाद बेटी ने भी कर ली आत्महत्या
दर्दनाक : पिता के बाद बेटी ने भी कर ली आत्महत्या
-जांच में जुटी पुलिस, मामले की तह तक जाने की कोशिश
मथुरा । राया में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया जिसने भी सुना वह सन्न रह गया, पिता की आत्महत्या के बाद 17 वर्षीय बेटी ने भी तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली, परिजन परिवार में चल रहे तनाव को इसकी वजह मान कर चल रहे हैं, वहीं पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने के लिए सघन जांच पड़ताल में जुट गई है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
राया के गोपाल बाग स्थित पोखर में कूद कर कीर्ति पुत्री मनोज उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्वा राया ने मंगलवार की सुबह आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया, किशोरी के परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से पालक लाने की कहकर निकली थी और पोखर में कूद गई, किशोरी ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता नहीं चल सका है, लगभग 11 माह पूर्व किशोरी के पिता मनोज ने भी अज्ञात कारणों से लाइसेंसी बंदूक से घर मे गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है ।







.jpeg)











