दो पुलिसकर्मी समेत छह पर एफआईआर हुई दर्ज
दो पुलिसकर्मी समेत छह पर एफआईआर हुई दर्ज
-कोर्ट के आदेश पर छेड़छाड़ सहित कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
मथुरा । वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में महिला श्रद्धालु के साथ हुई छेड़छाड़ और अभद्रता के गंभीर मामले में थाना वृंदावन के दो पुलिसकर्मियों एवं चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, यह कार्रवाई अदालत के आदेश के बाद महिला थाना मथुरा में की गई, पीड़ित महिला ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों सहित चार अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ है।
पीड़िता के अनुसार, वह अपने परिजनों के साथ दर्शन करने मंदिर पहुंची थी, भीड़ के बीच उसे सुरक्षा देने की बजाय कुछ पुलिसकर्मियों और अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी, महिला का आरोप है कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए और विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उस पर दबाव बनाने की कोशिश की, घटना से भयभीत पीड़िता ने जब शोर मचाया तो मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु भी इकट्ठा हो गए।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के दौरान पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ उसके साथ अभद्रता की, बल्कि उसके पास मौजूद नकदी और गहने भी लूट लिए, मामले की शिकायत करने पर आरोपियों ने उल्टा उसके परिजनों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इससे परेशान होकर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जहां से उसे राहत मिली और पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए ।
कोर्ट के निर्देश के बाद मथुरा के महिला थाना में दो पुलिसकर्मियों और चार अज्ञात युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पीड़िता द्वारा दर्ज कराई एफआईआर में छेड़छाड़, मारपीट, गहने व नकदी लूटने, धमकाने और झूठे मुकदमे में फंसाने जैसी धाराएं शामिल की गई हैं, वहीं अधिकारियों का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पीड़ित महिला ने उम्मीद जताई है कि अब उसे न्याय मिलेगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी ।







.jpeg)











