एसआईआर : मतदाता सूचियों की त्रुटियां बढ़ा रहीं मुश्किल
एसआईआर : मतदाता सूचियों की त्रुटियां बढ़ा रहीं मुश्किल
मथुरा । एसआईआर में मतदाता सूचियों में मिल रहीं त्रुटियां परेशानी बढा रही हैं, स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत जैंत के समस्त पोलिंग बूथों का संयुक्त मेगा केंप उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम में आयोजित किया गया, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आयोजित संयुक्त मेगा कैंप में क्षेत्र के सभी अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत एवं डबल प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई गईं और आपत्तियां मांगी गईं।
अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त सचिव दीवान सिंह राजपूत ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूर्ण रूप से सही, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, सर्वेक्षण के दौरान प्रकाश में आया कि भाग संख्या-218 और 219 की मतदाता सूचियों में काफी त्रुटियां हैं, पांच सौ मीटर से एक किलोमीटर दूरी तक के मतदाताओं के नाम उल्टे सीधे दर्ज हैं, पुनः समीक्षा कर सही क्रमानुसार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में अपडेट किए जाएं।
वहीं मैन बाजार निवासी रतन सिंह ने बताया है कि उनके पुरखे गांव के ही मूल निवासी हैं और वह भी जन्म से ही अब तक गांव छोड़कर कहीं नहीं गए, परंतु 2003 और 2025 की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। जबकि गत लोकसभा चुनावों में उन्होंने मतदान किया था, सहायक विकास अधिकारी लतेश शर्मा ने बताया है कि मतदाता सूचियों की त्रुटियों और मतदान केंद्र से संबंधित समस्याओं का समाधान कराया जाएगा ।
विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कैंप का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को एसआईआर का महत्व समझाया और बूथ लेवल अधिकारियों की हौंसला अफजाई करते हुए उनका धन्यवाद दिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सुपरवाइजर जय श्रीकृष्ण उपाध्याय ने भी मेगा कैंप का औचक निरीक्षण किया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, बीएलओ अनीता कुमारी, कल्पना, अनीता देवी, ममता गौतम, ज्ञान सिंह, मोनिका, माया देवी, ममता चतुर्वेदी, कमलेश सागर, अलका राठौर, जगदीश प्रसाद, सोरन सिंह, पूरन चंद आदि उपस्थित रहे।







.jpeg)











