ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, हेड कांस्टेबल की आगरा में मौत
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, हेड कांस्टेबल की आगरा में मौत
-मथुरा ड्यूटी पर आए थे मैनपुरी के हैड कांस्टेबल, तबियत बिगड़ने से मौत
मथुरा । जनपद मैनपुरी के थाना कुर्रा में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार परिहार की मथुरा में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया, इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार को चार दिसंबर को मथुरा में छह दिसंबर की ड्यूटी के लिए मथुरा भेजा गया था ।
पुलिस सूत्रों की मानें तो शनिवार को उन्हें पुलिस लाइन से क्यूआरटी पर ड्यूटी लगाई थी, उनकी सुबह के समय अचानक ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब होने लगी, उन्हें तत्काल मथुरा में भर्ती कराया, पुलिस विभाग मथुरा में में तैनात उनकी ममेरी बहन हेड कांस्टेबल सुमन ने सूचना दी कि हैड कांस्टेबल अशोक कुमार को मथुरा में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देते हुए आगरा रेफर कर दिया, अशोक कुमार अपने मोबाइल वाहन के साथ आगरा के लिए रवाना हुए।
शारदा यूनिवर्सिटी के पास उनकी हालत और अधिक बिगड़ गई, जिस पर उन्हें सम्राट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहाँ से उन्हें गंभीर स्थिति देखते हुए एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया, एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इसकी जानकारी जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं पुलिस विभाग में शोक लहर दौड़ गई। प्रोत्साहन निरीक्षक मथुरा राम रतन सिंह ने बताया मृतक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ग्राम पड़ुरापुरा, थाना पिनाहट, आगरा के निवासी थे। उनके निधन की सूचना परिजनों को दे दी गई है ।







.jpeg)











