खुलासा : डाहरौली में हुई दुकानदार की हत्या में चार युवक गिरफ्तार
खुलासा : डाहरौली में हुई दुकानदार की हत्या में चार युवक गिरफ्तार
-मृतक द्वारा बारम्बार बेइज्जत किये जाने के बाद बनायी थी हत्या की योजना
मथुरा । पांच दिसम्बर को महादेव पुत्र खच्चर निवासी ग्राम डाहरौली थाना बरसाना मथुरा की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है, गांव के ही चार युवकों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है जिनमें तीन मुख्य अभियुक्त के साथी हैं, ग्रामीणों को शव की जानकारी सुबह हुई, घटना स्थल पर खून बिखरा पडा था, मौके पर एसपी देहात सहित पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था, इसके बाद एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया था ।
घटना के संबंध में मृतक के भाई गनपत ने थाना बरसाना में तहरीर दी थी, घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस की टीमों को भी लगाया गया था, पुलिस ने सोनू पुत्र होतीलाल निवासी गाव डाहरौली थाना बरसाना, मोहित पुत्र हेतराम निवासी गाव डाहरौली थाना बरसाना, सचिन पुत्र ईशरदयाल निवासी गाव डाहरौली, गुलशन पुत्र विजय सिह निवासी गाव डाहरौली थाना बरसाना को यशोदाकुण्ड के पास 100 कदम जंगल की तरफ चौकी क्षेत्र नन्दगांव थाना क्षेत्र बरसाना को आठ दिसम्बर की रात को करीब 3.38 बजे गिरफ्तार कर लिया ।
सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनू ने बताया कि हमारे गांव का महादेव पुत्र खच्चर परचून की दुकान करता था जिसकी दुकान पर गुलशन काम करता था, महादेव अक्सर दुकान पर लोगों के सामने गुलशन की मां को लेकर अश्लील कमेंट करता रहता था तथा मेरे साथ भी मेरी बहन को लेकर कई बार अश्लील कमेंट कर चुका था, मेरे पिता ने महादेव से कुछ समय पहले भैंस खरीदने के लिये 40 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे व मेरे ऊपर भी दुकान के कुछ रुपये उधारी के थे, समय पर कर्जा नही चुकाने के कारण महादेव मुझसे कहता था कि अगर तुझे कर्जा चुकाने में समस्या हो रही है तो अपनी बहन को मेरे पास छोड जा ।
अभियुक्त सोनू ने बताया कि महादेव की इन बातों को लेकर मैं तथा गुलशन गांव वालों के सामने काफी बेईज्जती महसूस करने लगे तथा अन्दरखाने महादेव के खिलाफ रंजिश मानने लगे तथा हम दोनों ने आपस में मिलकर महादेव की हत्या करने का इरादा बना लिया और चार दिसम्बर को शाम करीब 18.30 बजे महादेव की दुकान पर सामान लेने के लिये गया था, महादेव ने फिर बेइज्जत किया, मैनें महादेव को सबक सिखाने के लिये अपने दोस्त सचिन, गुलशन व मोहित को फोन कर गांव के बाहर मिलने को बुला लिया, महादेव के सीने व पैर पर डण्डे मारा तो महादेव जमीन पर बेहोश होकर गिर पडा, प्रभारी निरीक्षक थाना बरसाना चेतराम शर्मा, एसआई राकेश कुमार एसओजी प्रभारी, एसआई विकास कुमार प्रभारी सर्विलांस, एसआई प्रवीन तेवतिया चौकी प्रभारी हाथिया, एसआई अनुराग चौधरी थाना बरसाना, एसआई राहुल सिंह चौकी प्रभारी नन्दगांव आदि पुलिसकर्मी खुलासा करने वाली टीम में शामिल थे ।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चार दिसम्बर की रात्रि में यह सूचना मिली थी कि थाना बरसाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कूंआ में डेडबॉडी मिली थी, विवेचना के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, दुकानदार की दुकान पर एक गुलशन नाम व्यक्ति काम करता था, उसका कहना है कि मृतक द्वारा उसकी मां से संबंधित टिप्पणी की जाती थी, इस बात को लेकर सोनू पर कुछ पैसे उधार थे, एक महीने से अपने साथियों के साथ मिलकर इन लोगों ने प्लानिंग कर रखी थी, विवेचना के क्रम में गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है ।







.jpeg)











