वृंदावन में अब चलेंगे पंजीकृत ऑटो, ई रिक्शा, 31 तक होंगे पंजीकरण
वृंदावन में अब चलेंगे पंजीकृत ऑटो, ई रिक्शा, 31 तक होंगे पंजीकरण
-एक जनवरी से नहीं चल सकेंगे गैर पंजीकृत ई रिक्शा, जाम से मिलेगी मुक्ति
मथुरा । वृंदावन में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने और श्रद्धालुओं व आमजन को सुगम, सुरक्षित एवं पारदर्शी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरादृवृंदावन द्वारा ई रिक्शा एवं टेंपो के अनिवार्य पंजीकरण की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत रूट निर्धारण, किराया निर्धारण तथा अवैध संचालन पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा, इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश ने वृंदावन स्थित वैष्णो देवी मंदिर चारधाम के पास लगाए गए पंजीकरण कैंप का स्थलीय निरीक्षण किया ।
नगर आयुक्त ने कैंप में की जा रही समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अभियान के सफल संचालन, पारदर्शिता तथा समयबद्ध पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक एवं स्पष्ट दिशा निर्देश प्रदान किए, निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, मथुरा में 10 तथा वृंदावन में 6 रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर ई रिक्शा एवं टेंपो के लिए किराया तय किया गया है जिससे श्रद्धालुओं एवं यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने पर रोक लगेगी।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है जबकि एक जनवरी से बिना पंजीकरण के किसी भी ई रिक्शा अथवा टेंपो का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा, पंजीकरण हेतु चालकों को 3000 रुपये शुल्क के साथ ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वाहन की आरसी, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करने होंगे, पंजीकरण के उपरांत नगर निगम द्वारा वाहन पर रूट निर्धारण के अनुरूप बारकोड एवं क्यूआर कोड युक्त स्टिकर लगाया जाएगा, प्रत्येक रूट के लिए अलग रंग की पट्टी निर्धारित होगी तथा रूट व किराया वाहन पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित रहेगा जिससे यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी, नगर निगम द्वारा सभी ई रिक्शा एवं टेंपो चालकों से अपील की गई है कि वे शीघ्र पंजीकरण कराएं व इस व्यवस्था को सफल बनाकर शहर को जाम मुक्त, सुव्यवस्थित एवं यात्री हितैषी बनाने में अपना सहयोग दें।







.jpeg)











