अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में टीटी की हुई मौत
अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में टीटी की हुई मौत
-हंसी मजाक के दौरान ही पड़ा अटैक, मुंबई से निजामुद्दीन जा रही थी ट्रेन
मथुरा । मुंबई से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी की कार्डियक अटैक आने से मौत हो गई। यह हादसा कोसी रेलवे स्टेशन के पास हुआ जिस समय घटना घटी उस समय टीटी अपने साथियों के साथ हंसी मजाक कर रहे थे, अचानक उनके हाथ से मोबाइल गिरा और वह खुद सीट से नीचे गिर पड़े, टीटी की अचानक हुई मौत से उनके साथियों में शोक की लहर दौड़ गई ।
मुंबई से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बलसाड़ गुजरात के रहने वाले धीरज कुमार टीटी थे, वह आम दिनों की तरह सोमवार को मुंबई से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी कर रहे थे, मंगलवार को ट्रेन जैसे ही मथुरा से चली तो वह चैकिंग करने के बाद अपने साथियों के पास आकर बैठ गए, मथुरा से निकलने के बाद ट्रेन दिल्ली की तरफ बढ़ रही थी। धीरज साथियों के साथ हंसी मजाक कर रहे थे हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा हुआ था। ट्रेन जैसे ही छाता स्टेशन क्रॉस कर कोसी की तरफ बढ़ी तभी धीरज के हाथ से अचानक मोबाइल गिर पड़ा और कुछ ही सेकंड में वह सीट से नीचे गिर पड़े ।
धीरज को अचानक गिरते देख उनके साथियों में हड़कंप मच गया, 54 वर्षीय धीरज के गिरते ही उनके साथ मौजूद अन्य टीटी समझ गए कि उनको कार्डियक अटैक आया है, साथी टीटी धीरज को तत्काल सीपीआर देना शुरू कर दिया, इसी बीच किसी साथी ने ट्रेन के गार्ड को सूचना दे दी गई, ट्रेन जैसे ही तीन किलोमीटर का सफर कर कोसी स्टेशन पहुंची वहां उसे रोक दिया गया, ट्रेन से धीरज को उतारकर तत्काल स्टेशन मास्टर राजू मीणा, आरपीएफ उपनिरीक्षक अनुज सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया, धीरज लंबे समय से रेलवे में तैनात थे, उनके साथियों ने बताया कि वह हमेशा खुश मिजाज होकर ड्यूटी करते थे कभी तनाव में नहीं रहते थे। वह साथी सहकर्मियों के बीच लोकप्रिय थे, धीरज की मौत से उनके साथियों में शोक की लहर दौड़ गई, रेलवे पुलिस ने धीरज की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी, रेलवे ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।







.jpeg)











