मॉक ड्रिल : जंक्शन पर धूं धूं कर जल उठा यात्री कोच, अफरातफरी
मॉक ड्रिल : जंक्शन पर धूं धूं कर जल उठा यात्री कोच, अफरातफरी
-एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन ने किया सम्भावित घटनाओं को लेकर पूर्वाभ्यास
मथुरा । बुधवार की सुबह मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में अचानक होने वाली संभावित आग लगने की बड़ी घटना से निपटने के लिए संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया, मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की पूरी टीम, जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे, इस पूर्वाभ्यास में एनडीआरएफ की पूरी टीम जिसमें 40 जवान शामिल थे ।
जिला प्रशासन और रेलवे की मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, सैटेलाइट सहित रेलवे की सभी विभागों ने समन्वय बनाते हुए आग पकडने वाले कोच से यात्रियों को सुरक्षित निकाला, पांच विक्टम को इस दौरान बचाया गया, कोच में आग भड़कने के बाद किस तरह से जानमाल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है, सभी विभाग मिलकर बेहतर समन्वय के साथ कम से कम समय में बेहतर से बेहतर बचाव कार्य कर सकते हैं, इन तमाम तथ्यों को इस दौरान परखा गया, मॉक ड्रिल में शामिल सभी विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
मंडल परिचालक प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा की साइट में मॉक ड्रिल किया है, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिल कर यह मॉक ड्रिल किया है, इसमें एक कोच में आग लगाकर यात्रियों को बचाने का पूर्वाभ्यास किया है, इसका उद्देश्य रेलवे व एनडीआरएफ की तैयारी और सभी विभागों के बीच समन्वय को परखना है, रिस्पांस को और बेहतर कर सकें, कितनी जल्द हम ट्रेन का मूवमेंट कर सकते हैं, जानमाल का नुकसान कम से कम कर सकें, इसमें रेलवे की सभी विभाग और उनके अधिकारी उपस्थित रहे, जिला प्रशासन और रेलवे की मेडिकल टीम, रेलवे के सभी विभागों के अधिकारी, एनडीआरएफ के अधिकारी मौजूद हैं, यह हमारा स्टैंडर्ड मॉक ड्रिल है, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रविन्द्र ने बताया कि यह रेलवे की तरफ से मॉक किया गया था जिसमें एनडीआरएफ की एक पूरी टीम ने भाग लिया था, भविष्य में संभावित इस तरह की दुर्घटनाओं में मिल कर कैसे काम कर सकते हैं, फोर्सों का आपस में समन्वय बन सके, एनडीआरएफ की 40 लोगों की पूरी टीम काम कर रही थी, मॉक ड्रिल में पांच विक्टम को निकाला गया ।







.jpeg)











