स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कर्मियों को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा
स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कर्मियों को झेलना पड़ा लोगों का गुस्सा
-केशी घाट और गौरानगर कॉलोनी वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी
-मीडियाकर्मियों से बात करने से कतराते रहे कम्पनी के सुपरवाइजर
मथुरा । "कुछ हकीकत, कुछ फंसाना" स्मार्ट मीटर को लेकर यही सब चल रहा है, नगर में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों जीएमआर कंपनी के जरिए स्मार्ट लीटर लगाने पहुंचे लोगो को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को वृंदावन के केशी घाट क्षेत्र में स्मार्ट लगाने पहुंचे जीएमआर कंपनी के लोगों को स्थानीय निवासियों ने घेर कर मीटर लगाने का विरोध किया, वही गौरानगर कॉलोनी के निवासियों ने भी स्मार्ट मीटर कर्मियों का विरोध किया ।
धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताया कि नगर में इन दिनों स्मार्ट लगाने वाले कर्मी अपनी मनमानी करते हुए जगह जगह पर मीटरों को बदल रहे है, उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के लिए हाई कोर्ट ने सख्त आदेश किए थे, कि बिना अनुमति के घरों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाए लेकिन फिर भी जीएमआर कंपनी के कर्मी जानकारी के अभाव के चलते लोगों के घरों पर जबरन मीटर लगा रहे है, कई बार देखा गया है कि स्मार्ट की तुलना में पुराने मीटरों में बिजली के बिल कम आते थे लेकिन स्मार्ट मीटर ज्यादा बिल बना था है। सभी को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। विरोध कर रहे लोगों में श्याम चौधरी, राम चौधरी, ठाकुर रामजीलाल, ठाकुर भिखी, शशिकांत शर्मा, सलमान, अशोक निषाद, कंचन, नारायण, विशाल अग्रवाल, महेश वर्मा, आलोक सारस्वत, श्याम कुशवाह, श्रीकृष्ण सक्सेना, मोनी शर्मा, दीपक शर्मा, बंसी ठाकुर, प्रवीण चौधरी, लाला सैनी, गिरधारी, बृजमोहन कुशवाहा, देवा, राम, कमला, रेनू , बीना, मीना आदि शामिल थे ।
वृंदावन की गौरा नगर कॉलोनी के निवासियों ने रंगजी के बगीचा स्थित बिजली घर पर स्मार्ट मीटर का विरोध किया, वही जब लोगों ने स्मार्ट लगाने आए कर्मियों से बात करनी चाही तो सभी कर्मी भाग खड़े हुए, वही स्मार्ट मीटर कर्मियों के सुपरवाइजर प्रदीप वर्मा से बात की गई तो उन्होंने लोगों को संतुष्ट जनक जवाब नही देकर लोगों से बात करने साफ इनकार कर दिया, खबर कर रहे पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी करते हुए वीडियो नही बनाने के लिए कहा गया, जब मीडियाकर्मियों ने सुपरवाइजर प्रदीप वर्मा से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया।







.jpeg)











