रविवार को मथुरा में होगा अधिवक्ता सम्मेलन, शक्ति प्रदर्शन
रविवार को मथुरा में होगा अधिवक्ता सम्मेलन, शक्ति प्रदर्शन
मथुरा । मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन और टैक्स बार एसोसिएशन यूथ मथुरा द्वारा आगामी 14 दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाले अधिवक्ता महासम्मेलन और 30 हजार कर अधिवक्ता संगठन की 63वीं नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक को लेकर शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई, बताया कि सम्मेलन इस बार अपने पैमाने, अतिथि सूची और व्यवस्था के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा आयोजन साबित होने जा रहा है ।
पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में न्यायमूर्ति अशोक कुमार (सेवानिवृत्त), उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उत्तर अधिवक्ता समिति द्वारा नामित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन के प्रतिनिधि तथा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (गन्ना विकास व चीनी मिलें विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि विशेष अतिथि के तौर पर उपायुक्त ग्रेड-2 अतीव (मथुरा) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अलीगढ़) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र से इतने बड़े नामों की उपस्थिति इस सम्मेलन को अत्यंत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बनाएगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन खण्डेलवाल सेवा सदन, गोवर्धन रोड में सुबह 9 बजे से पंजीकरण व अल्पाहार की शुरुआत होगी, इसके बाद दीप प्रज्वलन,ईश वंदना, उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक सदस्यों का सम्मान के साथ प्रथम सत्र शुरू होगा, पहले सत्र में ज्यूडिशियल सेमिनार भी होगा जिसमें अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रक्रियाओं और अधिनियमों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की जाएँगी, इसके बाद संगठन से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया जाएगा, दिलीप गुप्ता, गौरव गर्ग, हरे कृष्ण अग्रवाल राजीव पाराशर, वेद प्रकाश गोस्वामी, नवीन प्रकाश मित्तल, ललित मोहन मित्तल, लक्ष्य अग्रवाल, नवीन बंसल, सागर बंसल, शुभम शर्मा अधिवक्ता उपस्थित थे।







.jpeg)











