चिकित्सा : झोलाछाप चिकित्सकों का दंश झेल हैं लोग, क्लीनिक सील
चिकित्सा : झोलाछाप चिकित्सकों का दंश झेल हैं लोग, क्लीनिक सील
-स्वास्थ्य विभाग को वर्षों से मिल रही थीं ऐसे झोलाछापों की शिकायत
-चौमुहां में झोलाछाप दीपक क्लीनिक को किया सील, संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मथुरा । जनपदभर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अवैध अड्डों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर छापामार कार्यवाही का सिलसिला बना हुआ है, शुक्रवार को बडी संख्या में ऐसे क्लीनिकों पर कार्यवाही हुई थी जिससे अवैध रूप से चिकित्सा कार्य में सक्रिय लोगों में हड़कंप का माहौल है, अभी तक महानगर में चल रहा यह अभियान अब नगर पंचायत स्तर पर भी पहुंच गया है, कस्बा चौमुहां में एक क्लीनिक को सील किया गया है ।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुंहा के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 संदीप चौधरी ने कस्बे में चल रहे झोलाछाप क्लीनिक दीपक नर्सिंग होम को सील कर मुकदमा दर्ज कराया है, सीएमओ के आदेशानुसार चिकित्सा प्रभारी ने थाने पर दर्ज कराये मुकदमे में बताया कि दीपक ठाकुर पुत्र बहादुर सिंह निवासी धनगांव का अवैध रूप से संचालित दीपक नर्सिंग होम चौमुंहा को सील कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि अवैध चिकित्सक के विरुद्ध भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अलावा अप्रशिक्षित एवं अनाधिकृत चिकित्सक के विरुद्ध जालसाजी युक्त अभिलेखों के लिए कानूनी कार्यवाही की गई है ।