प्रशासन ने लोगों के सहयोग से हटवाई एक सदी पुरानी मजार
जिला प्रशासन ने लोगों के सहयोग से हटवाई एक सदी पुरानी मजार
-मथुरा वृन्दावन सड़क चौड़ीकरण के बीच में बन रही थी अवरोधक
-प्रशासन ने विरोध की आशंका पर करीब पांच घंटे तक यातायात को किया प्रतिबंधित
मथुरा । मथुरा वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में एक सदी पुरानी मजार अवरोधक बन रही थी जिसे सोमवार को लोगों के सहयोग से जिला प्रशासन ने हटावा दिया, जिला प्रशासन ने मजार हटाए जाने पर विरोध की आशंका को देखते हुए किसी भी संभावित विरोध से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे, दोनों और से करीब पांच घंटे तक यातायात को पूरी तरह रोक दिया गया था, यहां तक पैदल निकलने वाले लोगों को भी नहीं गुजरने दिया, प्रशासन की आशंका निराधार निकली, किसी तरह का कोई विरोध सामने नहीं आया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ।
मथुरा वृंदावन के लगभग 12 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन किये जाने का कार्य एक वर्ष से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन गांव धोरेरा के समीप एक सदी से भी अधिक पुरानी अद्द्दा बाबा की मजार मार्ग चौड़ीकरण में आड़े आ रही थी जिसके चलते चौड़ीकरण का कार्य अटका हुआ था, पूर्व में जिला प्रशासन ने समुदाय विशेष के लोगों से वार्ता कर इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की बात भी कही थी लेकिन दोनों पक्षों में बात नही बन सकी, सोमवार की तड़के प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ फुलप्रूफ योजना बनाते हुए पहले पूरे मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया, साथ ही मथुरा वृंदावन मार्ग पर मथुरा की ओर से आने वाले और वृंदावन की ओर से आने सभी राहगीर और सभी तरह के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया था, करीब पांच घंटे की कार्यवाही के बाद मथुरा वृंदावन मार्ग पर आवाजाही सुचारू कर दिया गया ।