होमगार्ड मंत्री ने दुर्घटना में घायल होमगार्ड से की मुलाकात
होमगार्ड मंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल होमगार्ड से की मुलाकात
-होमगार्ड वीरेन्द्र सिंह हो गए थे सड़क दुर्घटना में घायल, केडी मेडिकल में हैं उपचाराधीन
मथुरा । बुधवार को कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति एक निजी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे, जहां दुर्घटना में घायल होमगार्ड का इलाज चल रहा है, उन्होंने घायल होमगार्ड वीरेंद्र सिंह का हाल चाल जाना, विगत दिनों 20 मई को यातायात सुरक्षा में तैनात होमगार्ड वीरेंद्र सिंह अपने गांव पसौली से मथुरा ड्यूटी जाने को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास हाईवे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे, किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
घायल होम गार्ड को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है इसकी सूचना मिलते ही विभागीय होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति घायल होमगार्ड को देखने के लिए केडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया, होमगार्ड मंत्री ने घायल का हालचाल पूछा और डॉक्टरों को अच्छे से देखभाल व इलाज करने के निर्देश दिए, वहीं मंत्री धर्मपाल प्रजापति ने घायल होमगार्ड की आर्थिक रूप से भी मदद की ।