हाईकोर्ट ने मथुरा एसएसपी और गोवर्धन एसएचओ को किया तलब
हाईकोर्ट ने मथुरा एसएसपी व गोवर्धन एसएचओ को किया तलब, 19 को होंगे पेश
-उच्च न्यायालय में साइबर ठगी के केस में वांछित आरोपी की पत्नी के साथ होना है उपस्थित
-साइबर ठगी के मामले में 27 अप्रैल को थाना गोवर्धन में दर्ज हुआ मुकदमा
मथुरा । उच्च न्यायालय प्रयागराज ने मथुरा एसएसपी सहित गोवर्धन थानाध्यक्ष को साइबर ठगी से संबंधित एक मामले में तलब कर लिया है, न्यायालय ने पुलिस अधिकारियों को जसमीना सहित उपस्थित होने के आदेश दिए हैं, जसमीना एक आरोपित की पत्नी है जिसकी तलाश में गोवर्धन पुलिस जुटी हुई है, आरोपित की पत्नी जसमीना गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव की रहने वाली है ।
गोवर्धन थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई ने नौ लोग कप्तान पुत्र रुस्तम, शैकुल पुत्र चतरू, आदिल मेव पुत्र तैय्यव, साद मेव व साहिल मेव पुत्रगण याकूब, आसिफ व राशिद पुत्रगण अय्यूब, मजीद पुत्र सफेदा और वारिस पुत्र कमरुद्दीन निवासीगण देवसेरस के खिलाफ 27 अप्रैल को साइबर ठगी के आरोप में केस दर्ज कराया था, पुलिस ने आठ आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिये थे जबकि वारिश पुत्र कमरूदीन फरार दिखाया गया, आरोप है कि वारिस हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस ने दबाव बनाने के लिए उसकी पत्नी जसमीना को हिरासत में ले लिया, पुलिस के मुताबिक जसमिना को छोड़ दिया गया था जिसके बाद से जसमीना गायब है, अभियुक्त वारिस के हाजिर नही होने और जसमीना के पुलिस हिरासत में लेने के बाद गायब होने के मामले में याचिका दायर होते ही गोवर्धन पुलिस हरकत में आ गई ।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अपर शासकीय अधिवक्ता घनश्याम कुमार के पत्र में योजित हेवियस (कॉपर्स) रिट पिटिशन जसमीना व कमरुद्दीन बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में थाना गोवर्धन पर पंजीकृत केस संख्या 244/2023 के संबंध में उच्च न्यायालय ने गोवर्धन थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई को तलब कर 16 जून को जबाव दाखिल करने का नोटिस जारी कर 19 जून को एसएसपी मथुरा व थानाध्यक्ष गोवर्धन ओमहरि वाजपेई को जसमीना (कोपर्स) के साथ न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिये हैं, मथुरा एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई, अपराध निरीक्षक देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी सौरभ दुबे, यतेंद्र कुमार व महिला आरक्षी अनामिका पाल की टीम गठित कर महिला को न्यायालय में उपस्थित कराने के आदेश दिये हैं ।