मुख्यमंत्री का मथुरा के लिए शनिवार का दौरा साबित होगा बेहद खास
मुख्यमंत्री का मथुरा के लिए शनिवार का दौरा साबित होगा बेहद खास
-ब्रजवासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हैं कई उम्मीदें, हो सकती हैं पूरी
-उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
-करीबन नौ करोड़ की लागत से बना है ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय
मथुरा । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कान्हा की नगरी से लगाव जगजाहिर है, होली, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे ब्रज के प्रमुख पर्वों पर मुख्यमंत्री यहां आते रहे हैं, चुनावी जनसभाओं को छोड़ भी दिया जाये तो भी मुख्यमंत्री का मथुरा की धरती पर आवागमन लगा ही रहता है लेकिन 24 जून का मथुरा का दौरा बेहद खास है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबांधित करेंगे, हालांकि इस मैदान में वह पहले भी कई बार जनसभा कर चुके हैं लेकिन इस बार सभी को मुख्यमंत्री के आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा है वह इसलिए क्योंकि करीब नौ करोड़ की लागत से बने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे ।
बहुचर्चित रहे जवाहर बाग के पास बने इस कार्यालय का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी दिनभर इसे फाइनल टच देने में जुटे रहे, कार्यालय को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया संवारा जा रहा है, वहीं मथुरावासियों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल चल रही हैं जिससे यह उद्घाटन लोगों की जुबान पर है, किसी का कहना है कि यह मथुरा में मुख्यमंत्री का कार्यालय है तो कोई कह रहा है कि मुख्यमंत्री महीने में एक दो बार इस कार्यालय में आकर जरूर बैठेंगे, लोगों को उम्मीद है कि इस कार्यालय के अस्तित्व में आने के बाद मुख्यमंत्री का आवागमन और बढ़ जायेगा जिससे मथुरा की व्यवस्था और बेहतर हो सकेंगी, लोगों को तो यहां तक उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मथुरा में गोरखपुर की तरह जनता दरबार लगायेंगे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन स्थलों का आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार, जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे लगातार जायजा ले रहे हैं है, अभी तक उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के भवन में ही संचालित हो रहा था लेकिन अब नवीन कार्यालय निर्माण पूरा होने के बाद इसके नवीन भवन में संचालन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवीन कार्यालय भवन के शुभारंभ के साथ ही परिषद की बोर्ड बैठक भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रही है, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री स्वयं हैं, साथ ही आठ प्रमुख विभागों के प्रमुख सचिव सदस्य हैं जिसमें वित्त, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग आदि शामिल हैं ।